दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र से एक बार फिर भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का जन कल्याणकारी चेहरा सामने आया है। कांग्रेस ने निकाय चुनाव के घोषणा पत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ चुनावी वादे किये हैं। घोषणा पत्र में शामिल सभी वादों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरा करेगी।
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता धरमलाल कौशिक द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को छलावा बताए जाने पर राजेंद्र ने कहा है कि सच ये है कि भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र को कभी पूरा नहीं किया। भाजपा के चुनावी वादे दिखावा होते हैं। चुनाव जीतने के बाद भाजपा चुनावी वादों को भूल जाती है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने हमेशा चुनावी वादों को पूरा किया है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किये गए 36 वादों में से 26 वादों को सिर्फ 3 साल में पूरा किया जा चुका है। नगरीय निकाय चुनाव के वादों को भी कांग्रेस पार्टी ने पूरा कर रही है। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में होने वाले चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में शामिल सभी वादों को कांग्रेस सरकार पूरा करेगी।
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में आबादी भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक देने, आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान करने और पट्टाधारी व्यक्तियों के काबिज संलग्न अतिरिक्त भूमि का व्यवस्थापन करने, पूर्व में दिए गए पट्टों के अधिपत्य के आधार पर व्यवस्थापन रियायती दरों पर करने का महत्वपूर्ण वादा चुनाव घोषणा पत्र में किया गया है। इसके अलावा 1 दिसंबर 2021 तक बिना अनुमति हुए निर्माण कार्यों का नियमितिकरण करने की योजना से भी लोगों को लाभ होगा।
शहर के घने बसाहट वाले क्षेत्रों में बसे बाजारों को शहर की बाहरी सीमाओं में बसाकर स्मार्ट मार्केट विकसित करने की योजना महत्वपूर्ण है। मुख्य बाजार में व्यापारिक क्षेत्रों में पुरुषों- महिलाओं के लिए आधुनिक शौचालय निर्माण, शहरों के महत्वपूर्ण स्थलों में महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण करने जैसी जन सुविधा विकसित करने की घोषणाएं शामिल हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शासकीय शालाओं को डेवलप करने और स्वामी आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़ाने से मध्यम निम्न आय वर्ग को बेहतर शिक्षा मिलेगी।
राजेंद्र ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने और हर व्यक्ति को बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए प्रत्येक शहर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का विस्तार करते हुए घर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने और श्री धन्वंतरी जेनेरिक मंडिकल स्टोर योजना का विस्तार सभी निकायों में करने और डायग्नोस्टिक और पैथोलॉजी सेवा के लिए सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने, आम नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी चुनाव घोषणा पत्र में शामिल की गई हैं।
राजेंद्र ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकानों का निर्माण, स्मार्ट गुमटी कम दरों पर उपलब्ध कराने के साथ ही महिलाओं के स्वावलंबन के लिए महिला समृद्धि बाजार बनाने, फुटकर व्यापारियों और ठेले खोमचे वालों को वेंडर पॉलिसी के तहत लाइसेंस देने, कौशल विकास योजना के अंतर्गत स्वरोजगार देने जैसी उत्कृष्ट योजनाएं निकायों में लागू की जाएगी। स्वरोजगार को बढ़ावा देने स्थानीय सामानों का विक्रय करने और महिला सशक्तिकरण के लिए सभी शहरों में ‘सी मार्ट’ की स्थापना करने की योजनाएं घोषणा पत्र में शामिल की गई है।
राजेंद्र ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने चुनाव घोषणा पत्र में 100 प्रतिशत घरों में शुद्ध पानी के कनेक्शन, धूल और मच्छर से मुक्ति के लिए सभी शहरों में मलबा और नाली प्रबंधन, मोहल्ले में छोटे-छोटे चिल्ड्रन पार्क कम ओपन जिम की स्थापना, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान सौंदर्यीकरण, तालाब सौंदर्यीकरण, गार्डन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, इससे नगरीय निकायों का समग्र विकास होगा और निकायों में रहने वाले नागरिकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।