छुरा……ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय अभियान 2021 के अंतर्गत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल सेम्हरा की छात्रा चंद्रकुमारी नागेश ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी संस्था को गौरवान्वित किया है। विदित हो पावर ग्रिड कारपोरेशन के तत्वावधान में दुर्ग जिले के कुम्हारी में उर्जा संरक्षण विषय पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें भाग लेते हुए कक्षा 9वी की छात्रा चंद्र कुमारी नागेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।छुरा क्षेत्र के सेन्दबाहरा गांव की बालिका का रूझान बचपन से चित्रकला की ओर है पूर्व में भी इन्होंने कई आकर्षक पेंटिंग कर लोगों का ध्यान खींचा है। परिवार और शिक्षकों के प्रोत्साहन से मिली सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा और भी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन करने की इच्छा रखती है। उनकी इस सफलता पर संस्था के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों एवं सहपाठियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।