शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गरीब व निराश्रित विद्यार्थियो के पढाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान कर आगे बढ़ाने के लिये विद्यार्थी कल्याण कोष का गठन किया है।
विद्यार्थी कल्याण कोष के प्रभारी के रूप में डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संस्थापक व संयोजक को नियुक्त किया गया साथ ही सहप्रभारी कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष व जितेन्द्र कुमार रत्नाकर महासचिव बने वही सदस्य के रूप में बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष, संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव,महेत्तर लाल देवांगन संगठन मंत्री,लक्ष्मी करियारे प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, विजय प्रधान जिलाध्यक्ष जांजगीर, चंद्रकांत साहू जिलाध्यक्ष दुर्ग नियुक्त हुए।
विद्यार्थी कल्याण कोष के प्रभारी व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने उदेश्य को बताते हुए कहा कि निराश्रित व जरूरतमंद विद्यार्थियो तथा दिव्यांग विद्यार्थी के लिए हर संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। एवं प्रतिभावान विद्यार्थी को मंच प्रदान कराया जायेगा व प्रतियोगिता, शिविर, रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य किया जायेगा।
इसके लिए सभी शिक्षक साथियो,समाज सेवी व जन-प्रतिनिधियों से अपील है कि इसके लिये आर्थिक अनुदान प्रदान कीजिए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियो को लाभ प्रदान कर सके।
सभी ने प्रभारी नियुक्त होने पर डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" को बधाई दिया।