पाटन। छत्तीसगढ़ मितानीन यूनियन जागरूक नागरिक मंच द्वारा कांग्रेस सरकार की जनघोषणा लागू करवाने मितानिनों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 30 नवंबर को पाटन में की जाएगी।
मितानिनों की दो सूत्रीय मांग है जिसमे पहला मांग मितानिनों की मानदेय 5 हजार रुपये एवं ढाई वर्षों का बकाया वेतन 1.5 लाख प्रदान करें। दूसरी मांग मितानिनों को मिडवाइफ/नर्स के वेतनमान पर नियमिटकर विधिवत नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान की जावे।