सोनपुर में गलेजिंग यूनिट निर्माण की स्वीकृति से कुम्भकार समाज मे खुशी की लहर,,मुख्यमंत्री का माना आभार,,समाज के पदाधिकारी मिले ओएसडी से,,,

पाटन—-विकासखंड के ग्राम सोनपुर में कुम्हारों के लिए गलेजिग यूनिट निर्माण हेतु जिला खनिज संस्थान द्वारा राशि स्वीकृत हो गई है ग्लेजिंग यूनिट के निर्माण के स्वकृति के लिए कुम्भकार समाज वर्षो से प्रयासरत रहा है जो अब स्थानीय विधायक भुपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद सम्भव हो पाया है इस पर दुर्ग जिला कुम्भकार समाज ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है जिला कुम्भकार समाज ने मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू,मेहतर वर्मा से मुलाकात कर आभार जताया है कुंभकार समाज के जिला अध्य्क्ष आनंदराम चक्रधर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्लेजिंग यूनिट के निर्माण होने से कुम्हारों एवं मिट्टी शिल्पी द्वारा मिट्टी के बर्तन जैसे थाली, लोटा ,गिलास, कटोरी, चम्मच, पानी बोतल ,कुकर, कप प्लेट और विभिन्न प्रकार खिलौने आदि का निर्माण एवं बाजार मांग के अनुरूप उपयोग की वस्तुएं प्राचीन संस्कृति को बनाए रखने हेतु शिल्पके क्षेत्र में उत्पादन कर प्रदर्शन के माध्यम से लेकर प्रदेश देश विदेश में बाजार उपलब्ध कराकर समाज को आर्थिक लाभ के लिये माध्यम बन जायेगा,,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार प्रगट करने वालो में कुम्भकार समाज के जिला अध्यक्ष आनंद राम चक्रधारी,सोनपुर के पुनीत राम कुम्भकार,लखन लाल कुम्भकार,रामपाल,घनश्याम, लल्लू राम,रघुवीर,तिलक,बंशी लाल,,बंसी लाल साहू के अलावा ग्राम एवं समाज सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *