राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ दिनांक 26 नवंबर 2021 संविधान दिवस के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव विभाग साहू के नेतृत्व में राजनांदगांव जिला पुलिस अधीक्षक को संविधान की किताब भेंट कर संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती विभा साहू ने कहा आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, सैकड़ों साल के बाद 26 नवंबर को आजाद भारत का संविधान तैयार हुआ, भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा बड़ा और लिखित संविधान है जो कि देश के प्रत्येक नागरिकों को उनका मौलिक अधिकार प्रदान करता है।संविधान की रक्षा करना और उसका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है भारतीय संविधान के कारण आज भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है महाशक्तिशाली के रूप में स्थापित हो रहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा देश में संविधान से बढ़कर कोई भी नहीं है संविधान हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराता है संविधान के बिना हम सब अधूरे हैं संविधान एक ऐसा वजह है जो देश को तेजी से आगे लेकर जा रहा है