जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,जवानों को दिपावली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई खिलाई

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिपावली सुरक्षा बलों के साथ ही मना रहे हैं। प्रधानमंत्री फिलहाल नौशेरा सेक्टर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने सैनिकों के साथ करीब एक घंटा बिताया और उन्हें मिठाई भी खिलाई। दो साल पहले यानी 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटाई गई थी। इसके बाद पीएम दिवाली मनाने के लिए राजौरी ही गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने ब्रिगेड मुख्यालय में जवानों के साथ चाय पी और दोपहर का भोजन करेंगे। मोदी यहां पर सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जवानों को संबोधित भी कर सकते हैं। इस दौरान वो जवानों का उत्साह बढ़ाएंगे।

प्रधानमंत्री लगभग हर साल दिवाली मनाने के लिए जवानों के बीच पहुंचे हैं। कुछ साल पहले उन्होंने कहा था- हमारी सरहदों पर तैनात जवान हमें महफूज रखते हैं और उनकी वजह से ही हम त्योहार मना पाते हैं। पीएम जवानों के बीच पहुंचते हैं। उन्हें मिठाइयां खिलाते हैं और हालचाल पूछते हैं।

मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान में भी जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं। पांच साल पहले वे उत्तराखंड के चमौली जिले पहुंचे थे और वहां तैनात भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) के साथ दिवाली मनाई थी। 2017 में वे गुरेज सेक्टर पहुंचे थे। 2018 में वे उत्तराखंड पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री पिछले साल राजस्थान के जैसलमेर जिले पहुंचे थे। यहां के लोंगेवाला पोस्ट पर उन्होंने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। 40 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा था – सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चीन और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि किसी ने आजमाने की कोशिश की तो प्रचंड जवाब मिलेगा। किसी एक पोस्ट का नाम अगर देश को और पीढ़ियों को याद होगा तो वह लोंगेवाला पोस्ट है। यहां गर्मियों में पारा 50 डिग्री, तो सर्दियों में शून्य पर पहुंच जाता है। सर्दियों में आप एक-दूसरे का चेहरा नहीं देख पाते। लोंगेवाला का नाम लेते ही मन की गहराई से आवाज आती है- जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल। लोंगेवाला की इस पोस्ट से देश की नजरें आप पर हैं।

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *