गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने गृह ग्राम पाउवारा में लक्ष्मी मंच व ब्रिज का लोकर्पण किया

रोशन सिंह@ उतई। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने गृह ग्राम पाउवारा में लक्ष्मी मंच व ब्रिज का लोकर्पण किया।तालाब के बीचों बीच बना है लक्ष्मी मंच तथा वहाँ तक पहुचने के लिये एल आकार का ब्रिज बनाया गया है।इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़वासियों को धनतेरस,दीवाली,गोवर्धन पूजा व भाईदूज की बधाई दिया तथा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है यहाँ के लोग पशुधन व धान को लक्ष्मी के रूप में पूजते है।इसीलिये प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखकर गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को समृद्ध कर रहे है इन योजनाओं का लाभ किसानों को सीधा मिल रहा है । किसानों को दीवाली त्यौहार के अवसर पर राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से 1500 करोड़ रुपया उनके खाते में सीधा पहुचाया गया।उन्होंने गाव में युवाओं को रचनात्मक कार्यो से जुड़े रहने के लिये कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने किया।विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेंद साहू, जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्राकर,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी,दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन,सरपंच वामन साहू उपसरपंच दीपक साहू तथा सरपंच संघ पूर्व अध्यक्ष रेवेंद्र यादव थे।
ग्राम पाउवारा में 15 वर्षो से लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा लक्ष्मी उत्सव मनाया जाता है। समिति के लोग लकड़ी व बास बल्ली के माध्यम से तालाब के बीचों बीच मंच बनाकर लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना करते आ रहे है तथा वहा तक जाने के लिये पानी में ही लकड़ी का ब्रीज का निर्माण किया जाता रहा है।इसे गुफा नुमा स्वरूप देकर सजावटी लाइट के माध्यम से सजाया जाता रहा है जो रात के समय देखते ही बनता है तथा लक्ष्मी की प्रतिमा तक पहुचना भी काफी रोमांचकारी लगता है।समिति के संरक्षक हर्ष साहू ने बताया कि समिति इसी रचनात्मक कार्यो को देखकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे और भी बेहतर बनाने के लिये लक्ष्मी मंच व ब्रीज का निर्माण समिति के सदस्यों सरपंच वामन साहू, जनपद सदस्य राकेश हिरवानी व ग्रामीणों के मांग के आधर पर किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर समिति के सरंक्षक हर्ष साहू,पूर्व जनपद कृषि सभापति भरत चंद्राकर,करगाडीह सरपंच घनश्याम,कोड़िया सरपंच चंद्रभान सारथि,मचांदुर सरपंच दिलीप साहू,भानपुरी सरपंच राजू देशमुख,उत्तम हिरवानी,दुर्योधन गुरूजी,राजेश साहू,वीरेंद्र साहू,अशोक रिगरी,दुलार सोनबेर,रोशन साहू,पंचगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *