सांसद चुन्नीलाल ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण,,,

छुरा *छुरा जनपद के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मड़ेली में 24 अक्टूबर  रविवार  को आमात गोंड समाज के  नागवंशी  पेनठाना परिवार द्वारा नवाखाई मिलन समारोह के साथ साथ सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू  महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, थे अध्यक्षता सीताराम नागेश सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर व ,विषेश अतिथि रुपसिंह साहू ,साहू समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद, केशरी ध्रुव जिला   पंचायत सदस्य  गरियाबंद, राजाराम नागेश अध्यक्ष नागवंशी परिवार, श्यामलाल नागेश , बुधराम मरकाम अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ छुरा राज विन्द्रानवागढ़ उपाध्यक्ष अमात्य गोड़ समाज सर्कल मड़ेली रहे,वहीं  विशिष्ट अतिथि  के रूप में छत्तरसिंह ठाकुर अध्यक्ष 18 गढ़ जनकल्याणकारी कियान्वयन समिति, टंकेश्वर मरकाम अध्यक्ष अमात्य गोड़ समाज सर्कल मड़ेली,संदीप पाण्डेय अध्यक्ष भाजपा मण्डल पाण्डूका, लालाराम यादव प्रदेश सदस्य पिछड़ावर्ग मोर्चा, लक्ष्मी ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत सरपंच मड़ेली, मीरा ठाकुर पुर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, जागृति नागेश सदस्य जनपद पंचायत छुरा, कुमारी बाई ध्रुव पुर्व सरपंच शान्तिबाई नागेश सदस्य जनपद क्षेत्र चरौदा,हेमलता ध्रुव सदस्य जनपद परीक्षेत्र कोड़ामाल विराजमान रहे। 
     सामाजिक कार्यक्रम में   समस्त अतिथियों का भब्य स्वागत फटाखो , बेण्ड बाजा एवम् आदिवासी नित्य  व मधुर गान के साथ गोंडवाना परम्परा  अनुसार देवकोठार लाया गया । जहां देवकोठार मे अतिथियों ने आदिवासी अमात्य गोड़ नागवंशी परिवार के  देवी देवताओं की पुजा अर्चना की एवम नव निर्मित  सामुदायिक  भवन का लोकार्पण किया ।  आतिथियो का फुल माला पीला चावल से ठिका लगा कर अभिनन्दन किया गया वही मुख्य अतिथि की आसंदी से
सांसद चुन्नीलाल साहू ने समाज   को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज विश्व की  प्राचीनतम समाज है । जो प्रकृति का सेवक है ।आदिवासी समाज के लोगो को शिक्षा की बहुत जरूरत है तभी समाज के लोग आगे बढ़ेगे आदिवासी  शिक्षा के आभाव के कारण आदिवासी पिछे होगये है।वही विशेष अतिथि रुपसिंग साहू ने नागवंशी परिवार को इस नवाखाई पर्व की बधाई देते हुए परिवार को एक जुट मे देख कर गदगद हुए और कहाँ आदिवासी मे नागवंशी परिवार कि एकता बहुत अच्छा है जो सैकड़ों की संख्या मे दुरदराज परिवार के लोग यहां उपस्थित हुए है यह हम सब सौभाग्यसाली है ।जहां एकता है वहीं संगठन है जहां संगठन है वहीं विकाश है।इस पर्व मे दुरदराज  एवं गांव से हजारों कि संख्या मे नागवंशी परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *