पैर में लगे 17 टांके
धमधा से प्रदीप ताम्रकार
शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे वन विभाग एवं पशु चिकित्सकों के द्वारा घायल बंदर के इलाज में सहयोग कर रहे शिक्षाकर्मी को घायल बंदर ने काट दिया शिक्षाकर्मी के पैर में 17 टांके लगाए गए हैं विद्युत मंडल में कार्यरत ऑपरेटर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 16 अक्टूबर को विद्युत मंडल धमधा में एक बंदर 133 केवी ट्रांसफॉर्मर के चपेट में आ गया था बंदर घायल हो गया विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उसकी सेवा की बंदर को होश आया वह भटकते भटकते बनिया पारा साईं मंदिर के पास स्थित भुनेश्वर ढीमर के घर पहुंच गया भुनेश्वर ढीमर व शिक्षाकर्मी भूषण ढ़ीमर सहित अन्य लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी बाहर से टीम आई जाली में पकड़कर बंदर का इलाज करने लगे उसी समय अचानक इलाज में सहयोग कर रहे शिक्षाकर्मी भूषण ढीमर के पैर को बंदर ने काट दिया शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षाकर्मी का इलाज कराया गया इनके पैर में 17 टांके लगाए लगाए गए हैं एवं रेबीज का इंजेक्शन देकर उपचार किया गया है शिक्षा कर्मी की हालत ठीक बताई गई है