बेमेतरा– जिले के विकासखण्ड साजा के नगर पंचायत देवकर मे आज शुक्रवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘‘अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर ‘‘पुरखा के सुरता’’ के थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का आयोजन नरसिंह प्रसाद अग्रवाल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकर किया गया। ‘‘पुरखा के सुरता’’ कार्यक्रम मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित प्रदर्शनी, चित्रकला, विचार गोष्ठी, संगोष्ठी तथा 75 वर्ष से अधिक आयु समूह के बुजुर्गों से विचार साझा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष देवकर जांत्री साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि संतोष वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, शाला विकास समिति कन्या उ.मा.वि. देवकर के अध्यक्ष अशरफी लाल गुप्ता, शाला विकास समिति बालक उ.मा.वि. देवकर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं पार्षदगण, एल्डरमेन, तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 09ः15 से प्रारंभ हुई जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा् पंडवानी गायन का आयोजन किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये पुरखा के सुरता प्रदर्शनी, रंगोली एवं चित्रकला का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंच पर पहुंचकर महात्मागांधी व पं. रविशंकर शुक्ल के छायाचित्र मे माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना व राजकीय गीत का गायन किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विकास विभाग मेनका चन्द्राकर ने कहा कि हमारी आजादी, हमारी स्वाधीनता का अमृत महोत्सव अर्थात 75वीं वर्ष गांठ पर मनाया जाने वाला भव्य त्यौहार है। आजादी के बाद भारत मे विकास करना एक बहुत बड़़ी चुनौती थी। क्योंकि अग्रेजों के शासन के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था मे भारत की 23-25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। आज के समय मे हमारे इन सम्पूर्ण उपलब्धियों के कर्णधार व सूत्रधार हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं। इसलिए हमारे आज का कार्यक्रम ‘‘पुरखा के सुरता’’ इन्ही कर्मवीरों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पूर्णतः समर्पित है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विकासखण्ड साजा के अलग-अलग विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ग्रुप डांस, सोलो डांस, छत्तीसगढ़ी प्रहसन, फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुरखा के सुरता थीम पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के याद मे मीनीमाता, पं. सुन्दर लाल शर्मा, डॉ. खूबचंद बघेल के वेशभूषा मे फैंसी ड्रेस पहनकर अपने पुरखा की याद दिलाई। कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा धनराज मरकाम, सीएमओ नगर पंचायत देवकर कोमल ठाकुर तथा अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।