शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण हेतु समन्वय समिति की बैठक हुई

पाटन। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत हेतु समन्वय समिति का मीटिंग आयोजित किया । जिसमें अनुविभागीय अधिकारी विपुल गुप्ता, CEO जनपद मनीष साहू DIO दुर्ग डॉ सीबीएस बंजारे,BMO डॉ आशीष शर्मा DPM दुर्ग पद्माकर सिंदे ADO ठाकुर, BEO सर , परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास , BETO बीएल वर्मा, चंद्रकांता साहू ASO ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *