सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में डीआई सड़क किनारे पल्टी

पाटन। मोतीपुर पाटन मार्ग में खुड़मुड़ी के पास तेज गति से  जा रही महिंद्रा डीआई 3200  अनियंत्रित होकर उस समय सड़क किनारे पलट गई जब अचानक गाड़ी के सामने गाय आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 3 बजे महिंद्रा डीआई 3200 क्रमांक CG 04 MW 2837 रानितराई से सब्जियों के लिये कैरट भरकर रायपुर की ओर जा रहे थे ग्राम खुड़मुड़ी के पास अचानक आई गाय को देखकर ड्राइवर के हाथ पांव फूल गए और वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। दुर्घटना के समय गाड़ी में चालक के अलावा कोई नही था। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुआ। चालक को  मामूली खरोच आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *