दुर्ग–सांसद विजय बघेल एवम् सांसद संतोष पाण्डे ने दुर्ग केन्द्रीय जेल पहुंच कर कवर्धा घटना में बंद कार्यकर्ताओं व ग्रामीण बंधुओं से भेंटकर उनका हालचाल जाना एवं विजय बघेल एवं सांसद संतोष पांडे ने जेल में बंद कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा आप राष्ट्र एवं धर्म कार्य के लिए लड़ रहे हैं, इस लड़ाई में सभीआमजनता व भाजपा नेता आपके साथ है।
दिलेस्वर उमेर, राधेश्याम चंद्रवंशी, देवेन्द्र सिंह चंदेल, ललित चंद्राकर , राजेंद्र पाध्ये ने भी साथ में भेट किया।