मर्रा में 27 वर्षों से दुर्गा पूजा का हो रहा है आयोजन,,गरबा ,डांडिया से होता है उत्साह

ग्राम मर्रा में 27 वर्षों से सर्वजनिक दुर्गाउत्सव समिति गौठान पारा मर्रा के आयोजन में लागातर 9 दिन गरबा डांडिया एवं सुवा नित्य बाल कलाकरों द्वरा प्रस्तुति किया गया।जिसकी इस अंचल मैं खूब प्रशसा हुई जिसमें 80 बाल कलाकारों को समिति के द्वारा सांत्वना पुरुकार से पुरूस्कृत किया गया है जिसमे वरिस्ठ संरक्षक नारद लाल वर्मा ,एक के अहीर ,चेतना ठाकुर ,रमेश ठाकुर एवं सरपंच पालेश्वर ठाकुर,विजय जैन रहा ।पदाधिकारी गण टेक राम साहू ,मुन्ना साहू, मकुंद विश्वकर्मा, जीत भुवल्लब धर्मेद्र पांडा, तोरण यादव ,जगननाथ, जितेश ठाकुर ,प्रतिछा ठाकुर, रीना ठाकुर, रानी देवगन ,रिकू ढीमर, राजकुमार गरबा कलाकर सुजक्त विश्वकर्मा ऑनली सीमा यदु डाली भूमिका, लता शीतल, कुंकुम ,रानू ठाकुर मनशी वासु जिसमे समस्त ग्रामवासियों की बना रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *