असत्य पर सत्य की विजय का पर्व मनाया हर्षोल्लास से ,,दुगुना उत्साह एवं नए मंच की साज सज्जा में हुआ अयोजन,भव्य अतिशबाजी रौनक हुआ दशहरा मैदान


पाटन–पाटन के 122 वर्ष से भी पुराने ऐतिहासिक दशहरा मैदान में नए राम लीला मंच ,नवीनतम मूर्ति लंका पति रावण की मूर्ति के साथ दशहरा का पर्व मनाया गया दशहरा पर्व के मुख्य अतिथि ओएसडी आशीष वर्मा थे अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने किया कार्यक्रम के शुरुवात राजकीय गीत का गायन हुआ नपा अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने दशहरा देखने पहुंचे नगर के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामना दिया मुख्य अतिथि ओएसडी आशीष वर्मा ने विजयादशमी पर्व की बधाई दिया श्री वर्मा ने नए मंच बन जाने पर भी लोगो का उत्साहवर्धन किया सम्मान–दशहरा पर्व के पूर्व नए मंच का उद्घाटन अतिथियों ने किया इसके बाद पुराने कलाकरों का सम्मान किया गया मंच संचालन चन्द्रशेखर देवांगन ने किया, राम भगवान के पात्र अमन पांडेय एवँ लक्ष्मण पात्र में शिवम पांडेय एवँ रावण के पात्र श्रीकांत देवांगन,हनुमान की भूमिका ऋषभ सोनी, विभीषण की भूमिका टेमन देवांगन ने निभाई,,, रावण वध के मंचन पश्चात भव्य अतिशबाजी भी हुई जिसमें नगर का श्रद्धालु रोमांचित हुए संगीत पक्ष में पंडित विजय सावर्णी,पण्डित कृष्णकुमार तिवारी,पंडित राजेश वैष्णव ,अरुण कश्यप ने संगत किया मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, खादी ग्रामोद्योग के सदस्य हेमंत देवांगन,पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाले, विधायक प्रतिनिधि तरुण बिजोर, पार्षद कैलाश देवांगन,मोहन देवांगन,सतीश देवांगन,मनीष देवांगन,सुनील सोनी,संतोष मालवीय, पुरषोत्तम कश्यप,अमन कश्यप,कमलेश मिश्रा, रिटायर शिक्षक भास्कर सावर्णी, जलज सावर्णी, के अलावा हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ पर्व मनाया गया,,
प्रतिक्रिया–इस वर्ष के आयोजन का समय ठीक होना ,दर्शकों की बैठक व्यवस्था शांति पूर्ण आयोजन को सभी ने सराहा,,आईसेक्ट के संचालक राजेश ताम्रकर ,रिटायर लेक्चरर एन एस वर्मा, दरबार मोखली निवासी हरिश्चन्द्र वर्मा आयोजन को सराहा,,

दशहरा पर्व में शामिल अतिथि
मंच का लोकार्पण करते अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *