उतई। युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर द्वारा राजिम महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें साल, श्रीफल व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यदुवंशी भगवान श्रीकृष्ण की पूजन व भजन से हुआ। ततपश्चात निकटस्थ चौदह राज से पधारे विशिष्ट, अतिविशिष्ट, राज अध्यक्षगण क्रमशः बालोद, संजारी, डौंडीलोहारा, दुर्ग, भिलाई, गंडई, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर, धमतरी, धमतरी, पाटन, धमधा, गुंडरदेही राज अध्यक्षों को मंचस्थ कर युवा प्रकोष्ठ द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर संक्षिप्त उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में समाज के वरिष्ठगणों पूर्व महासभा अध्यक्ष कोमल यदु, पूर्व बालोद जिला अध्यक्ष मोहन लाल यादव, डॉ सुरेंद्र यदु, हरीश यादव, छगन यादव द्वारा कार्यक्रम में अपने विचार रखा गया।
इसके पश्चात राजिम महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, महासचिव समालिया यादव, कोषाध्यक्ष दाऊराम यादव, युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद यादव, महासचिव नरोत्तम यदु, कोषाध्यक्ष पुष्कर यादव सहित पीठासीन अधिकारी जोहतराम यादव का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में सामाजिक उत्थान, कुरीतियों का अंत, समस्त राज को एकता के सूत्र में पिरोने, राजनीतिक भागीदारी, राजधानी में सामाजिक भवन निर्माण, निम्न वर्गों को पूर्ण सहयोग, उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को गोद लेना, विवाह पद्धति को मितव्ययता एवं सुगम बनाना, सभी राजों के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह इत्यादि महत्वपूर्ण कार्ययोजना पर बल दिया गया।
इस कार्यक्रम में कोरोना से दुःखद निधन हुए ठेठवार समाज के सक्रिय व वरिष्ठ पदाधिकारी स्वश्री तेजराम यादव, स्वश्री बलराम यादव सहित स्वश्री राम सहाय यादव, स्वश्रीमती भूमिका यादव, स्वश्री अरूण कुमार यादव, स्वश्री दशरथ यादव, स्वश्री अलखराम यादव की स्मृति में क्रमशः मोहन यादव, राजेन्द्र यादव, राजू यादव, सत्येंद्र यादव, राजकुमार यादव, सूर्यकांत यादव, पुखराज यादव द्वारा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिरेन्द्र यदु, लोकचन्द, रविकांत, गजेन्द्र, जितेंद्र, खिलेन्द्र के सहयोग से पौधरोपण कर इसे संरक्षित रखने का संकल्प सभी युवा प्रकोष्ठ सदस्यों द्वारा लिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ सुषमा यादव, सरोजनी मलागर, सरोज यदु, संरक्षक शंकर यादव, उमाशंकर यदु, नरेन्द्र यदु, अध्यक्ष खेमसिंग यादव, महासचिव घनश्याम यादव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार यादव, कार्यालय प्रभारी महेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, टी आर मलागर, ओंकेश्वर यदु, प्रेमनारायण यदु, महेन्द्र, कोमल यादव, प्रचार प्रसार मंत्री श्रवण कुमार यादव, कृष्ण कुमार गज्जू यादव, सत्येंद्र यादव, गजेन्द्र यादव, सूर्यकांत यादव, लोकचन्द यादव, राजकुमार यादव, राजेन्द्र यादव, मोहन यादव, राजू यादव, रवि यादव, नवभारत पत्रकार रोमशंकर यादव, नईदुनिया पत्रकार बलराम यादव सहित युवा साहित्यकार गणेश यदु की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिरेन्द्र यदु एवं आभार प्रदर्शन पुखराज यादव द्वारा किया गया।