पाटन। बिजली लाइन में अति आवश्यक सुधार कार्य हेतु आज दिनाँक 7अक्टूबर को दोपहर 12 से शाम 04 बजे तक बिजली आपूर्ति
प्रभावित होने के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी।
सेलूद सबस्टेशन से निकलने वाली सभी 11kv और 33kv फीडर
सेलूद, गोंड़पेन्द्री, ढौर उक्त सभी ग्राम का विधुत प्रवाह बाधित रहेगा।
इसी तरह से उतई सबस्टेशन से निकलने वाली सभी 11kv फीडर के
उतई,पतोरा,डूमरडीह,महकाखुर्द,महकाकला,परेवाडीह,खोपली,धौराभाठा, उमरपोटी,नेवई, डूंडेरा उक्त सभी ग्राम का में सुबह 10 से 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।बिजली बंद के समय मे परिवर्तन संभव है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।