पाटन। कुर्मिगुंडरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शहीद युवराज सिंह कबड्डी दल पाहन्दा झा प्रथम मुख्यमंत्री के विधानसभा छेत्र के कुर्मिगुंडरा पंचायत में पंचशील क्रीड़ा समिति द्वारा 1 दिवसीय कब्बडी प्रतियोगोता का आयोजन रखा गया था कबड्डी प्रतियोगोता के उद्घाटन में पहुचे मुख्य अथित्ति आशीष वर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है खेल से सारीरिक मांनसिक और बौद्विक विकास होता है वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने योजना चला रहा है जिसमे प्रति वर्ष एक लाख रुपये समिति को मिलेंगे अध्यछता कर रहे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यछ जवाहर वर्मा ने कहा कि आज प्रदेश का मुखिया किसानों के जीवन को बेहतर और आर्थिक रूप से स्वालम्बन करने धान का कीमत 2500 रुपये किया साथ ही पशु धन को बढ़ावा सहकारिता के माध्यम से किसानो को कई योजनाओ का लाभ दिया जा है खिलाडियो को अशोक साहू उपाध्यछ जिला पंचायत दुर्ग कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत राजेश ठाकुर अध्यछ ब्लाक कांग्रेश कमेटी जामगांव आर रमन टिकरिहा जनपद सदस्य वंदना वर्मा जनपद सदस्य व सरपंच पार्वती आडिल ने सम्बोधित कर हौसला अफजाई किया कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 40 टीमो ने भाग लिया जिसमे प्रथम शहीद युवराज सिंह कब्बडी दल पाहन्दा झा दूसरा जय ज्वाला क्रीड़ा मंडल झाडमोखली तीसरा जय हिंद क्रीड़ा मंडल भिलाई 3 व चौथा पुरस्कार शिव सक्ति क्रीड़ा मंडल कोपेडीह ने हासिल किया विजयी ख़िलाडियो को कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच पार्वती आडिल अध्यछता कर रहे पूर्व सिकच्छक सुमिरन दास मानिकपुरी महादेव ठाकुर ने सील्ड भेट कर बधाई दिया स्वागत भाषण ब्लाक कांग्रेश कमेटी सचिव जामगांव आर युगल किशोर आडिल ने दिया साथ ही आयोजन समिति व ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान में रंगमंच निर्माण डोंगिया तालाब में प्रोटेक्सन वाल निर्माण का मांग पत्र का वाचन किया संचालन सन्तोष यादव ने किया आयोजन को सफल बनाने पंचशील क्रीड़ा समिति के अध्यछ त्रिभुवन वर्मा उपाध्यछ भूषण साहू सचिव खिलेस्वर ठाकुर सहसचिव योग्य पटेल कोसाध्यछ विकाश साहू सदस्य मनोज साहू संजय विष्वकर्मा दिलेस्वर साहू मूलेस्वर पटेल नोमेश साहू बलदाउ ठाकुर राज पटेल अजय यादव बलराम ठाकुर कुंदन ठाकुर शेखर ठाकूर छबि ठाकुर धनेस्वर साहू सरकच्छक निलेस्वर ठाकुर परमानंद साहू व ग्रामीण युवाओ का विशेष सहयोग रहा