पाटन क्षेत्र के सांकरा में क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद के दौरान गोली चली

पाटन। उत्तर पाटन के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम सांकरा में आज सुबह गोली चलने की घटना सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक दो टीमों के बीच खेल के दौरान गोली चल गई है। क्रिकेट मैच के दौरान दो टीमों के बीच विवाद में गोली चल गई। क्रिकेट मैच के दौरान आपस में झगड़ा हो गया। इस पर एक पक्ष ने गोली चला दी।

पुलिस ने बताया, ग्राम सांकरा स्थित मैदान में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे रायपुर के एवेंजर्स टीम और टाइगर टीम के बीच मुकाबला हो रहा था। मैच में टाइगर टीम के कैप्टन और कारोबारी रायपुर के टाटीबंध निवासी दुर्गा दास लालवानी (50) आउट हो गए। इस पर एवेंजर्स टीम के सपोर्टरों ने हूटिंग शुरू कर दी। आरोप है कि इस पर दुर्गा दास लालवानी भड़क गए और मैदान से बाहर आकर रुपेश कुमार सिंह व उनके साथियों से विवाद शुरू कर दिया।

दोनों पक्षों में बात बढ़ने लगी तो आरोप है कि दुर्गा दास अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में रखी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और धमकी देते हुए दो हवाई फायर कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो मौके से पिस्टल नहीं मिली। इस पर पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपनी पिस्टल ड्राइवर को देकर घर भेज दिया है। इसके बाद पुलिस टीम ने घर में दबिश देकर पिस्टल और लाइसेंस बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *