उतई। रिसामा सोसायटी से अलग होने के बाद चार गांव का केंद्र बिंदु सेवा सहकारी समिति मर्यादित मचांदुर में आज आम सभा का सफलतम आयोजन व वित्तीय वर्ष की जानकारी प्रदान किया गया।स्थापना वर्ष के समय कुल पूर्व 1549 सदस्य थे बाद में 154 सदस्य और जुड़े इस प्रकार वर्तमान में कुल 1703 सदस्य समिति के अंशधारी है ।
? पिछले वर्ष कुल ऋण वितरण लगभग 6 करोड़ 90 लाख व वसूली 5 करोड़ 90 लाख 10 हजार किया गया इस तरह लाभांश वर्ष 2020-21 में 1,83,929 रु हुआ।
? वर्तमान में 01/04/2021 से30/09/2021 तक समिति अपने 1176 कृषकों को 3.89 करोड़ का ऋण वितरण किया है।
आज के इस कार्यक्रम पर प्राधिकृत अधिकारी आर. आर. भारती (शाखा प्रबंधक अंडा),श्री सिन्हा (समिति प्रबंधक रिसामा), अश्वनी साहू(सहायक समिति प्रबंधक मचांदुर),श्री दिलीप कुमार साहू (सरपंच),पूर्व संचालक पवन चंद्राकर ,चांद खान (सचिव जिला कांग्रेस कमिटी),हलधर साहू,कृष्णा निषाद,कृपा राम साहू,यशवंत मार्कण्डेय,ग्रामीण अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, खेमुराम साहू,पुनारद साहू,सुखराम पटेल ,प्रकाश निषाद,बर्मन, छन्नू लाल साहू,अलाउद्दीन केजू साहू,भूत कुमार,बसंत,भोज राम साहू व आसपास गांव के कृषक, श्री दिलीप कुमार सांडिल (लिपिक),कु. रश्मि साहू व पुष्पराज भारती(कम्प्यूटर ऑपरेटर),चौकीदार हेमचंद यादव व ओजेश कुमार,इक़बाल खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि युगल किशोर साहू ने किया।