पाटन—मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन आगमन की तैयारी अंतिम चरण में है तैयारी का जायजा लेने आज नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप अपने पार्षदों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल खूबचंद बघेल सभागार का निरीक्षण किया एवं यही पर पार्षदो की औपचारिक बैठक भी रख कर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया,,इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए 6 अक्टूबर को लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम में शासकीय विभाग के सरकार के योजनाओं का जानकारी देने वाला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें स्वास्थ्य ,कृषि,मछली पालन,सिंचाई,महिला एवं बाल विकास विभाग प्रमुख है इस स्टाल में हितग्राहियों को सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी खूबचन्द बघेल भवन में ही आम जन को सम्बोधित करेंगे ,,,नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंसी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का अभी तक प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार सीएम साहब पहले जनपद पंचायत भवन,एसडीएम कार्यालय,कुर्मी भवन,संसाधन केंद्र एवं सर्किट हाउस का लोकार्पण के पश्चात खूबचन्द बघेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जँहा आम जनता को सम्बोधित करेंगे,,श्री कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम के लिये सभी को जवाबदारी सौपी जा चुकी है निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, कैलाश देवांगन, लीलाधर वर्मा,अशोक ठाकुर,आभास दुबे,डोमन भारती, सतीश देवांगन,के अलावा अन्य उपस्थित रहे