पाटन— नगर पंचायत के वार्ड अखरा में नन्दघर क्रमांक 1 में वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वाधान में धनुष फाउंडेशन व जनमित्रम कल्याण समिति के पारस्परिक सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे धनुध फाउंडेशन और जनमित्रम कल्याण समिति के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे और धनुष फाउंडेशन की जिला हेड श्रीमती अमृता ,श्री,एस्तर , हीरामणि देवांगन तथा जनमित्रम से डी0 पी0 एम 0 धर्मेंद्र साहू व श्री मति स्वाति उपाध्याय भी उपस्थित हुए इनके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आशीष शर्मा , महिला एवं बाल विकास विभाग से सुमित गन्डेचा , पाटन के बी0ई0टी0ओ0 बी0एल0 वर्मा , महिला डॉक्टर आशिया परवीन , डॉक्टर रविन्द्र तिवारी , उपस्थित हुए ।
आज के एक स्वास्थ्य शिविर का लाभ वहा के स्थानीय समुदाय के लोगो ने उठाया इस शिविर में लगभग 180 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया 60 गर्भवती महिलाओं ने, लगभग 70 बच्चों ने जिनमे गम्भीर कुपोषित व मध्यम कुपोषित बच्चे शामिल थे और कुछ बुजुर्ग वर्ग के लोगो ने 1 मूक बधिर लड़की ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया इनके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने सामान्य तौर पर सर्दी, खांसी, बुखार के लिए लाभ लिया।
