दाऊ उत्तम साव महाविद्यालय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर-रोशन सिंह


उतई । दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए एक दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा मंदाकिनी द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने विद्यार्थी जीवन में महाविद्यालय के महत्त्व को समझाया। उन्होने व्यक्तित्व के विकास में शिक्षा, अत्मानुशासन, एवं चरित्र निर्माण की महती भूमिका को लक्षित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी ने महाविद्यालय के सामान्य नियमों, शैक्षणिक कैलेण्डर, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोरोना महामारी की चर्चा करते हुए महाविद्यालय में मास्क एवं सेनेटाईजर की अनिवार्यता तथा यथासम्भव सामाजिक दूरी के पालन करने की बात कही। डॉ. संगीता मैहुरिया ने आंतरिक मूल्यांकन, वाणिज्य संकाय एवं पुस्तकालय से संबंधित जानकारियाँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य के निर्देशानुसार पाँच पुस्तकें तक विद्यार्थियों को लाइब्रेरी से इश्यू करने की जानकारी दी। प्रोफेसर एन.एस.एक्का ने विद्यार्थियों को एन.एस.एस.छात्रसंघ एवं छात्रवृत्ति से संबंधित महत्त्वपूर्ण बातों को रेखांकित किया। विद्यार्थियों को विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ने तथा अभिप्रेरित करने हेतु हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं वैशाली नगर काॅलेज के सौरभ मिश्रा, स्वरुपानंद की भूमिका साहू एवं मचांदुर महाविद्यालय की नेहा निषाद को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बी.ए., बी.काॅम. एवं बी.एस.सी.की दो-दो छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *