पाटन–स्कूल शिक्षा विभाग एवम साक्षरता विभाग के द्वारा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने ,उसे पोषित करने और शिक्षा मे कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष भी कला उत्सव का आयोजन ऑनलाईन मोड पर किया जा रहा है। दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य एवम जिला मीडिया प्रभारी जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया कि कला उत्सव 2021 का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा जो पारंपरिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित होगी।कक्षा 9 वी से 12 वी मे अध्ययनरत सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।कुल 9 विधाओं जिसमे गायन शास्त्रीय संगीत ,गायन पारंपरिक लोक संगीत,वादन शास्त्रीय संगीत,वादन पारंपरिक लोक संगीत, नृत्य शास्त्रीय संगीत,नृत्य लोक नृत्य,दृश्यकला द्वियामी,दृश्यकला त्रियामी एवम स्थानीय k खिलौने एवम खेल शामिल हैं।प्रत्येक स्कूलों से प्रत्येक विधा मे एक छात्र एवम एक छात्रा का चयन ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा जो जिले स्तर से राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जावेगा।ब्लॉक स्तर पर पंजीयन 30 सितम्बर तक ऑनलाइन एवम ऑफलाईन किया जाएगा।