उतई। उतई नगर मे 14 सितम्बर को आयोजित साहू समाज के सम्मेलन मे बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मिलित हुुुए। मुख्यमंत्री के आने के पुर्व ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ दुर्ग इकाई के नेता धर्मेंद्र बंजारे को सुबह से घर से उठाकर मचान्दूर थाना मे बैठा दिया गया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुवे धर्मेंद्र ने कहा की मै छत्तीसगढ़ एक आम नागरिक हू और मै सभी जाति धर्म का सम्मान करता हू चूंकि यह पूज्यनीय साहू समाज का कार्यक्रम है इसमे हमारे द्वारा पुरा सहयोग रहेगा यह आश्वसन के बाद भी न जाने शासन प्रशासन को किस बात की भय रही जिसके कारण मुझे नजरबन्द किया गया मै सदा शासन प्रशासन के ऐसे कृत्य विरोधी रहा हू और आज भी शासन प्रशासन के इस प्रकार के व्यवहार का घोर विरोध करता हू ।