गाजे के साथ पकड़ा गया राजेश साहु

छुरा…… पुलिस थाना छुरा प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पण्डरीपानीडीह का राजेश साहू अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ लेकर खरखरा बांध जाने वाली कच्ची रास्ते पर आने वाला है कि सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

सूचना पर जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये अनुसार खरखरा बांध जाने वाली कच्ची रास्ता ग्राम पण्डरी पानीडीह पहुंचकर घेराबंदी किया गया। जहां एक व्यक्ति एक पिट्ठ बैग पीठ में लादकर तथा हाथ में एक थैला लिये पैदल जाते दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को आते देख जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस पार्टी द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश साहू पिता भूषण साहू, उम्र 22 वर्ष ग्राम पण्डरीपानीडीह खरखरा थाना छुरा जिला गरियाबंद का निवासी होना बताया।

आरोपी के पीठ में लटे पिट्टु बैग एवं हाथ में रखे थैला की तलाशी लिये जाने पर दोनों में गांजा मादक पदार्थ भरा होना पाया गया जिसे मौके पर तौलकर्ता से तौल कराया जाकर आरोपी राजेश साहू के कब्जे से कुल 5800 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 58,000/- रूपये एवं एक नग एंड्राईड फोन कीमती 5,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना छुरा में नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *