जल्दी सड़क नही बनाने पर ग्रामीणों ने दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी

रिपोर्टर-अंकित बाला

पखांजुर। भले ही आज शासन के बड़े बड़े दावे हो पर जमीनी हकीकत के बाद कोई जिम्मेदारी खुद पर नही लेता मामला है कांकेर जिले से 150 किमी दूरी में बसे गांव चाणक्यपुरी का है जहाँ लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित है ऐसा लगता है, एक ओर जहां ग्रामीण किसानी कार्य को लेकर परेशान है वही स्कूली बच्चे सड़क के खराब होने से परेशान है, जिसकी मांग लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से भी उन सभी ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी अब तक, मामला है पिव्ही 118 रतनपुर से पिव्ही 8 चाणक्यपुरी तक इसी सडक़ से रोज़ाना सैकड़ो लोग ,इस्कूली छत्र छात्रा आना जाना करते है इसी सड़क से करीबन दस गांव के लोग रोजाना पखांजुर मुख्यालय आना जाना करते है बरसात के समय सड़कों का हल इतना खास्ता होजाता है राहोगीरी को चलना मुश्किल हो जाता है कोई बार दुर्घटना भी हुआ है ,चाणक्यपुरी पंचायत के सरपंच सुबल मण्डल का कहना है कि इसी सडक़ को बनवाने के लिए विधायक से लेकर मुख्यमंत्री, तक सांसद से लेकर प्रधानमंत्री एवं कलेक्टर तक ,चाणक्यपुरी पंचायत एवं पित्तेभोरिया पंचायत के सरपंच के माध्यम से सभी मंत्री, कलेक्टर विधायक को पत्र दिया गया मगर आज तक सड़क बन पाया , आगे ग्रामीणो का कहना है अगर जल्द से जल शासन द्वारा सडक़ नही बनवाया गया तो पखांजुर एस, डी एम,ऑफिस के सामने धरना देंगे एवं उग्र आन्दोलन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *