देवरीबंगला / मितानिन भवन डौंडीलोहारा में टीबी खोजो अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकासखंड में टीबी खोज अभियान 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। बीपीएम दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी खोज अभियान विकासखण्ड के सभी ग्रामों में घर-घर भ्रमण कर टीबी खोजी दल द्वारा टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी रोग के लक्षण दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, भुख न लगना, वजन का घटना, शाम को बुखार आना, छाती में दर्द और बलगम के साथ खूना आना है। यदि व्यक्ति में टीबी का एक भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाॅच कराना चाहिए। जाॅच व इलाज पूर्णतः निःशुल्क है। टीबी की दवा का सेवन नियमित करने से टीबी ठीक हो जाता है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से टीबी के कीटाणु हवा में फैलते हैं और श्वास द्वारा स्वस्थ व्यक्ति के फेफड़े में चले जाते हैं, इस प्रकार टीबी रोग हो जाता है। मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक हेमंत पांडे ने बताया कि समस्त शासकीय अस्पताल में उच्च तकनीक माइक्रोस्कोपी, ट्रूनाॅट, एक्स-रे के माध्यम से टीबी की जाॅच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। कार्यशाला में ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा, चंद्रप्रभा सुधाकर, स्वस्थ पंचायत समन्वयक अनिता रामटेके, नैन साहू, मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा, सुशीला साहू, सीमा यादव, दीपमाला श्रीवास्तव, रोहित चुरेंद्र, खेमिन झारिया, नीरा बढेद्र, परवीन बेगम, ममता साहू, सरिता साहू, संतोष निर्मलकर, प्रीतम साहू सहित मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।