✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद फिंगेश्वर :- फिंगेश्वर नदी मोड़ के पास एक युवक संदीप चंद्राकर निवासी महासमुंद क्षेत्र की दिन दहाड़े डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है हत्या करने वाले तीन आरोपी बाप, बेटा, और भांजा पकड़े गए हैं। दरअसल मछली व्यवसाय को लेकर लेनदेन के चलते यह मारपीट हुई थी। आरोपी गण साकिन पिपरौद कालोनी,थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर (छ.ग.)रहने वाले बंगाली हैं। जो मछली व्यवसाय करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 11 और 12 बजे के आस पास का बताया जा रहा है। नदी मोड़ मछली बाजार के पास युवक की तीन लोगों ने मिलकर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से पुलिस तत्परता के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई थी
एक आरोपी पकड़े जाने के बाद दो अन्य आरोपी को भी फिंगेश्वर पुलिस ने पकड़ लिया है और सघन पूछताछ जारी है महत्वपूर्ण बात यह है कि तीनों एक ही परिवार के हैं जो मछली व्यवसाय के लेन देन को लेकर यह मारपीट हुई थी जिसके चलते महासमुंद के युवक संदीप चंद्राकर की हत्या हो गई किसने की है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। युवक का नाम संदीप चंद्राकर, जो महासमुंद क्षेत्र का रहने वाला था निवासी सोरिद खुर्द का बताया जा रहा है। हत्या के चंद घंटों के अंदर ही तीनों हत्यारों को फिंगेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर,
सहायक उप निरीक्षक, डोलमनी सिदार ,जोहान ध्रुव ,राजकुमार साहू, नेमीचंद पटेल,
आरक्षक, कृतेश प्रजापति ओमप्रकाश महावीर, भूषण निषाद महत्वपूर्ण योगदान रहा
आरोपी-1. नरहरी राजवंशी पिता सुखदेव राजवंशी उम्र 41 वर्ष ,
राहुल राजवंशी पिता नरहरी राजवंशी उम्र 19 वर्ष,
हरिशचंद्र दास पिता गौरांग दास उम्र 19 वर्ष
सभी आरोपी साकिन पिपरौद कॉलोनी, थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर (छ. ग.) के निवासी है।