बालोोो–छत्तीसगढ़ मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के गठन होते ही बोर्ड के सदस्य देव कुमार निषाद एवं विजय धीवर द्वारा दुर्ग संभाग के अंतर्गत जिलों में लगातार दौरे कर मछुवारों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उनके शिकायतों का भी निराकरण करने का प्रयास कर रहे है।इसी क्रम में दोनों सदस्य दिनांक 25/08/2021 को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे।जहां मछुवा समितियों/समूहों तथा मछुवारा वर्ग के कल्याण एवं विकास हेतु जिले के मछुवारों को कोविड- 19 के तहत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित समय प्रात: 11:00 बजे पहुंचने की अपील विभाग द्वारा की गई है।