वेतन विसंगति दूर करने लडेंगे लड़ाई : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई पाटन की हुई बैठक और कार्यकारणी का पुर्नगठन सम्पन्न।

पाटन। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई पाटन की आवश्यक बैठक ग्राम सांकरा में सम्पन्न हुई। जिसमें ब्लॉक कार्यकारणी का पुर्नगठन किया गया । और सर्व सम्मति से मोहन लाल यादव को ब्लॉक अध्यक्ष व बुधारू राम निषाद और विनोद देवांगन को कार्यकारी अध्यक्ष, ब्लॉक सचिव चेतन सिंह परिहार, उपाध्यक्ष राजकुमार बघेल,कोषाध्यक्ष भागेश देवांगन, सह सचिव व मिडिया प्रभारी यादराम साहू को मनोनीत किया गया। इस बैठक में संकुल स्तर पर कार्यकारणी गठन को विशेष प्राथमिकता देने के लिए सहमति बनी। इसके लिए कार्ययोजना बना कर संकुल स्तर पर सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग को शत प्रतिशत फेडरेशन से जोड़ने का संकल्प लिया गया।

सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग एक ही पद पर लगातार 20-25 वर्षों से कार्यरत हैं उन्हें न पदोन्नति मिल रही है और न ही क्रमोन्नति का लाभ मिल रहा है। और संविलियन में त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के कारण प्रति माह 5 से 10 हजार रुपये नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग में रोष व्याप्त है। वेतन विसंगति दूर करने की मांग पर आगामी 5 सितम्बर “शिक्षक दिवस” के दिन प्रांतीय स्तर पर राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना एवं पद यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें पाटन ब्लॉक के समस्त सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग को स्वप्रेरित होकर शामिल होने की अपील की गई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, जिला संरक्षक संतोष सरसिहा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बुधारू राम निषाद, उपाध्यक्ष राजकुमार बघेल, सचिव चेतन सिंह परिहार, सह सचिव यादराम साहू,बसंत सोनवानी, मनोज साहू, सुनील बघेल,रवि नारंग,देवेन्द्र चंद्राकर,मुकुंद रामटेके आदि सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *