पाटन —अभनपुर से पाटन की ओर आ रही सीमेंट पाइप से लदी मेटाडोर सोनपुर में ज्वाला माई मन्दिर के सामने बने दुकान और चौड़ी से टकरा गई ,चौड़ी पर बैठे हेमन्त कुम्भकार के टखने एवम पिण्डली पर गम्भीर चोट लगी है जिसे 112 के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन लाया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी रफ्तार पर थी और चालक नशे में था।इसलिए घटना हुई