मैनपुर क्षेत्र ग्राम जांगड़ा मासूम के दाहिना हाथ के ऊंगली हुआ शून्य, माता पिता ने लगाई मदद की गुहार, जानकारी मिलनें पर पहुंचे युमेन्द्र कश्यप

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर- ब्लाक मुख्यालय मैनपुर से 40 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत जांगड़ा के आश्रित ग्राम कुर्रुभाठा के मासूम 6 वर्षीय महेन्द्र नेताम पिता लालसिंह नेताम जाति भूंजिया जो कि मासूम के दाहिने हाथ के उंगलियां काम नहीं करती। जिस कारण से बच्चा मानसिक रुप से कमजोर हो गया है। बच्चे का भविष्य को लेकर माता पिता बेहद चिंतित हैं। गरीबी के चलते अपने बेटे का इलाज करा पाने में पालक असमर्थ हैं। जिनका पता चलने पर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप कुर्रुभाठा पहुंचकर मासूम का दर्द जाना। मासूम के पिता लालसिंह नें युवा संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष को बताया कि मेरे छोटे बेटे महेन्द्र के दाहिना हाथ के हथेली व उंगलियां काम नहीं करती। बच्चे का उम्र अभी 6 वर्ष है ऐसे में हम पुरा दिन बच्चे की देखरेख में लगा देते हैं।
युवा संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष ने मासूम के माता पिता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बच्चे का इलाज के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग की मदद से महेन्द्र का ईलाज कराया जायेगा

महेंद्र नेताम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *