पाटन– देश के 70 वें स्वन्त्रता दिवस का महापर्व के अवसर पर दुर्ग जिला मुख्यालय पर सादे समारोह में आयोजन किया जावेगा जिसमे जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे श्री अकबर समारोह में कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डाल कर जनसेवा करने वालो का भी सम्मान किया जावेगा जिसमे कोरोना काल मे बेहतर मैनजमेंट करने वाले
एस डीएम विपुल गुप्ता का सम्मान किया जावेगा राजेश कुमार
एस डीएम कार्यालय मे पदस्थ स्टेनो टाइपिस्ट के पद पर पदस्थ राजेश कुमार शासन के आदेश को पूरा करने अपने कर्तव्य को पूरा करने दो साल से छुट्टी ही नही ली है
जसवंत साहू–पाटन अनुभाग के ग्राम बोरिद में पटवारी रहते हुए शासन द्वारा कोरोना काल मे दिए गए आदेश चिकित्सा सुविधा,राशन वितरण का कार्य सम्पन्न कराने के लिये पटवारी जसवंत साहू को सम्मानित किया जावेगा
योगेश भोई–नगर पंचायत पाटन में कार्यरत योगेश भाई द्वारा शासन के निर्देश का पालन करते हुए कोरोना काल मे जनता का सहयोग करने के कारण सम्मान किया जावेगा