अमलीपदर नवीन तहसील दर्जा मिलने से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर को क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त कर क्षेत्रवासी के चेहरे पर आई मुस्कान

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर :– मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जिले के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में क्षेत्रवासियों की माँग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अमलीपदर को नवीन राजस्व तहसील के दर्जा प्रदान किया है। इस पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,अमलीपदर सरपँच सेवन पुजारी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण सतपथी आदि ने कहा कि आज प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा किया है। इसके लिए समूचे क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार प्रकट करते हैं, अमलीपदर को नवीन राजस्व तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र की अधिसंख्य आबादी को लाभ मिलेगा और इससे मैनपुर की अतिरिक्त दूरी तय करने के लिए समय और धन की बचत होगी साथ ही निकटतम स्थान पर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण तत्परता से होगी और लंबित प्रकरणों की संख्या कम होने से मैनपुर तहसील में भार भी कम होगा। यह वर्षों पुरानी माँग थी जिसे जनभावनाओं को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज घोषणा की। मुख्यमंत्री के इस घोषणा पर हर्ष जताकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललिता यादव,अनुराग वाघे,मेघराज पुरोहित,किशोर पांडे,देवशरण साहू,पुनीत राम,मोहन सोरी,हरि यादव,तरुण साहू,अमर सतपती,निराकार पाड़े, उमेश पटेल, आलोक वाघे,जिग्नेश पटेल,विजय पटेल,सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *