रिपोर्टर-रोशन सिंह बम्भोले
उतई ।गायत्री मंदिर उतई में विश्व स्तरीय गर्भावस्था संस्कार गायत्री मिशन और महिला बाल विकास द्वारा मनाया गया। इस दौरान गर्भवती माताओं को गर्भ के समय कौन कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए,खानपान के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में गायत्री परिवार के लोकनाथ साहू अमरसिंह ठाकुर मोहित यादव तुलाराम साहू शयाम लाल वर्मा रूपमती साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा नेताम माद्री ठाकुर फुलेश्वरी देवागन प्रेमकुमारी पटेल उषा भारती सरस्वती सहायिका तुलसी आदि उपस्थित थे।