शिक्षक का तबादला रुकवाने ग्रामीणों ने बीईओ को सौपा ज्ञापन

शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा मैं पदस्थ थे रामकृष्ण देवांगन जिसका ट्रांसफर हो गया है पालक और ग्रामीण वापस लाने की मांग किया जा रहा है जिसके तहत पाटन विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया: खिलेश मारकंडे

पाटन विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा में पदस्थ थे श्री रामकृष्ण देवांगन जी का ट्रांसफर हो गया है पालक और ग्रामीण वापस लाने की मांग कर रहे हैं जिसमें जनपद सदस्य पाटन खिलेश मारकंडे पंच तनुजा साहू पंच टीका देवांगन शशिकांत देवांगन तोहार रितेश अशोक कुमार इंदिरा साहू आगसिया सत्यभामा राम साहू गोमती मंडोरा बिन्नू साहू रुकमणी गोस्वामी शाहदरा लता साहू अशोक पार्वती मीना बाई कमलेश पुरी कांति धुरपत अक्षरा लता रुखमणी खिलेश्वरी साहू दिनेश्वर यादव आदि ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *