रविंद्र वर्मा मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के निर्विरोध उतई नगर प्रमुख बने


उतई । मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई उतई का बैठक संपन्न हुआ ।जिसमें करोना काल में दिवगंत सामाजिक बंधुओं स्वर्गीय फिरिक वर्मा, स्वर्गीय श्रीमती अंशु वर्मा, स्वर्गीय मोहन लाल वर्मा, को श्रद्धांजलि देकर शुरू किया गया। जिसमें नगर प्रधान का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारी संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नगर प्रमुख रविन्द्र वर्मा को निर्विरोध चुना गया ।सचिव मुकेश वर्मा और कोषाध्यक्ष परमानंद वर्मा का चुनाव कर पदभार दिया गया।साथ ही नगर ईकाई के छालीवुड कलाकार गितेश वर्मा का सम्मान किया गया। समाज को आर्थिक सहयोग देवप्रकाश आडिल नीलमणि वर्मा महेश कुमार वर्मा शिशुपाल वर्मा डी पी वर्मा, से आज चौतीस हजार रुपए नगद स्वेच्छा दान प्राप्त हुआ। बैठक के विषयांतरगत चर्चा मे नवनिर्माणाधीन भवन के उद्धाटन समारोह पर चर्चा हुआ जिसमें विवाह योग्य युवक युवतीयों का परिचय परिणय पुस्तिका मे प्रकाशन प्रपत्र एवं सामाज के होनहार छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रपत्र वितरण कर 22 अगस्त तक नगर प्रधान के पास भर कर जमा की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरस वर्मा मोतीलाल वर्मा ईश्वर वर्मा चंद्रिका प्रसाद वर्मा सुरेन्द्र वर्मा पूरन बघेल विनोद वर्माजी, श्री अंचल वर्मा हितेश वर्मा राजकुमार वर्मा चन्द्रशेखर वर्मा क्षेत्रप्रधान की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *