बोल बम कांवर यात्रा समिति के तत्वाधान में टोला घाट शिव मंदिर में हुआ रूद्राभिषेक


सावन के पवित्र माह के तीसरे सोमवार को बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने ओग्गार तालाब पाटन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पाटन से 6 कि मी दूरी पर टोला घाट खारुन नदी के मध्य में विराज मान स्वय भू भगवान भोले नाथ जी के मंदिर में जलाभिषेक, रूद्राभिषेक,महाआरती कर पाटन क्षेत्र वासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किए ।महाआरती के इस पुण्य अवसर पर आस पास के सैकड़ों श्रद्धालु गण स्वमेव उपस्थित होकर भगवान भोले नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए ।बोलबम कांवर यात्रा समिति के इस आयोजन पर संयोजक जितेन्द्र वर्मा ,श्री मती राजेश्वरी वर्मा, रोम नाथ वर्मा, माधव प्रसाद वर्मा,संजू वर्मा,खुशी वर्मा सहित सह परिवार हवन पूजन मे सम्मिलित हुए इस अवसर पर समिति के सदस्य गण योगेश साहू कुम्हारी, द्रोन चंद्राकर,दामोदर चक्रधारी , विनोद साहू, गिरधर वर्मा, दिलीप साहू, जय प्रकाश साहू, योगेश निक्की भाले,गोकुल वर्मा, वासु वर्मा, समीर बंछोर, सागर सोनी, श्रीमती इंद्रा साहू ,मनोज वर्मा ,खिलेंद्र वर्मा ,बोल बम समिति धौराभाठा से टोला घाट पहुंचे हुए श्रवण साहू समिति अध्यक्ष , डॉ जीतू शिवहरे , राजेन्द्र कुमार साहू,राजेश कुमार ठाकुर, ताला सिंग ठाकुर, युराज ठाकुर, पापु साहू ,चोवाराम साहू सोमेश्वर साहू ठागेश ठाकुर,आगरहिज साहू , चैतू सपहा, उमेश साहू सहित सैकड़ों शिव भक्तो ने हर हर महादेव का जयकारा के साथ जल पुष्प अर्पित किए।

मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *