रानितराई। मुख्यअतिथि केे आसंदी से कौही सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित एवं खुशहाल रखने में वृक्षारोपण का रहेगा बहुमूल्य योगदान-लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उन्हें सहेजने की अपील।
गौठान में किए गए आयोजन में बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने भविष्य को संवारने का लिया संकल्प।गेड़ी दौड़- कुर्सी दौड़ के साथ कृषि कार्य में उपयोगी औजार की पूजा कर पारंपरिक तरीके से आयोजन में बच्चों का मुंह मीठा कराया गया।
हरेली त्यौहार में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच मनोरमा टिकरिहा, विशेष अतिथि उपसरपंच धनेश्वर देवांगन,सचिव द्वारिका प्रसाद यादव, गौठान अध्यक्ष हेमू सोनकर, रोजगार सहायक उमेंद साहू, पंच कृष्णा निषाद, अमर सिंह निषाद, ईश्वर साहू, मूलचंद साहू, कमल कांत पाठक, महेश्वर टिकरिहा, हरि नारायण साहू,आयुष टिकरिहा, सागर टिकरिहा, भगवान सिंह निषाद महिला पंच अनीता सोनकर ,राधाबाई साहू ,पिंकी निषाद,सरिता, लोकेश्वरी, धनेश्वरी ,संध्या टिकरिहा सहित बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे।