हिन्दू क्रांतिकारी महासभा के सदस्य दिल्ली भारत बचाओ आन्दोलन शामिल हुए

लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद , । हिंदू क्रांतिकारी महासभा के बैनर तले भारत बचाओ आंदोलन के तहत आज नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में गरियाबंद जिले से इस संगठन के कार्यकर्ता शामिल होकर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन किया। जिसमें दिल्ली जाने परस राम देवांगन, प्रकाश निर्मलकर, अमितेष शुक्ल, विद्याभूषण द्विवेदी,
नन्दकुमार साहू, दिलीप यादव, बाल चंद साहू, योगेश्वर निषाद, लखन गोस्वामी, श्यामन्दक साहू शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि पहली बार कोई सकारात्मक आन्दोलन आजाद भारत में शुरु होने की आहट हुई है, देश के पुराने कानूनों को हटाकर, नए, न्यायपूर्ण, राष्ट्रीय कानूनों को अमल में लाने हेतु, राष्ट्रवादी-बुद्धिजीवी-संस्कृतिप्रेमियों द्वारा देशव्यापी आंदोलन किया गया। अंग्रेजो के द्वारा बनाए गए 200 काले और घटिया कानूनों को बदलने और हटाने के लिए आंदोलन करने शुरुआत हुई है, अंग्रेजो ने इस देश को लुटा था, इस देश की सनातन संस्कृति, शिक्षा पद्धति (गूरुकुल) को नष्ट किया था ओर अंग्रेजों के बाद इन घटिया कानूनों के द्वारा कांग्रेसी, वामपंथी, कम्युनिस्ट और अलगाववादी जैसी राष्ट्रविरोधी सरकारों ने इस देश को लूटा, देश का इतिहास बदला ओर इन कमजोर कानूनों की मदद से ही ये सारे राष्ट्रविरोधी राजनीतिक दल अब तक देश के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं।
हिंदुओं का धर्मांतरण कर रहे हैं, इन कानूनों की वजह से ही देश का हिंदू देश में ही केरल, कश्मीर, बंगाल जेसे राज्यों से पलायन करने को मजबूर हुआ ओर इन राज्यो मे हिंदु ओर हिन्दू संस्कृति कमजोर हो गई या नष्ट हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *