छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन योग प्रशिक्षण का आयोजन

पाटन। योग को न केवल भारत वरन विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। योग प्रशिक्षण हेतु अधिक संख्या में युवा एवम बच्चे ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रहे है। छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा लगातार ऑनलाइन योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रदेश भर में किया जा रहा है। दुर्ग जिला से श्रीमती पूर्णिमा टेमुनकर का योग प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है। योग प्रशिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा टेमुनकर ने बताया कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है इसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है।

योग में रोजगार की अपार संभावनाएं है इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के ग्यारह जिलों के योग्य शिक्षकों का चयन कर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के प्रतिष्ठित योग शिक्षक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र विशी व पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी जयंत भारती कोषाध्यक्ष भोजेंद्र साहू के कुशल नेतृत्व में यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।पूर्णिमा टेमुनकर विगत एक माह से ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रही हैं, इसमे प्रतिभागियों को योग की थ्योरी और प्रैक्टिल की बारीकियों को योग के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिससे प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुशल योग शिक्षक बनकर स्वयं आत्मनिर्भर बन सके।

पूर्णिमा टेमुनकर द्वारा 10 दिवसीय ऑनलाइन योग का प्रेक्टिकल क्लास ले रही है,इसमें योगेश साहू, संतोष साहू,तृप्ति, यमिका देवांगन, सौरभ देवांगन, बबलू साहू,विशेष साहू,शशिकांत साहू, सुनील वर्मा, खुशिका देवांगन और आरुष टेमुनकर,सार्थक हिरवानी, स्वर्णीम हिरवानी, भूमिका मानिकपुरी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *