शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम गरियाबन्द कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


छुरा शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विरेन्द्र दुबे एवम संघ के सभी पदाधिकारियों के प्रदेशव्यापी आव्हान से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षों द्वारा सभी शिक्षक संवर्ग के 14सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम आज 28 जुलाई 2021 को गरियाबंद कलेक्टर श्री निलेश क्षीर सागर जी एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर जी को सौंपा गया इसके पहले श्रावण मास पर यह ज्ञापन सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को, सर्व के कल्याण व सभी मांगों को पूरा करने की प्रार्थना सहित सादर समर्पित किया गया इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ कि प्रांतीय महामंत्री विवेक शर्मा जी ,संघ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार पांडे ब्लॉक अध्यक्ष श्री सर्वेश् शर्मा जिला उपाध्यक्ष विकाश शुक्ला ब्लाक उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकार व्याख्याता श्री योगेश ठाकुर एवं संघ के कई पधाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री श्री विवेक शर्मा द्वारा बताया गया की पूरे प्रदेश भर में वर्चुअल बैठक व वर्चुअल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से लंबित16 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित कुल 14 मांगों को पूरा करने संबंधित ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है ज्ञापन की प्रति साथ में संलग्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *