शिक्षक कला व साहित्य अकादमी आया सावन झूम के आयोजित हुआ

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आन-लाइन कार्यक्रम का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर शिक्षक व विद्यार्थीयों के लिये गीत-संगीत भरा “आनलाइन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम” आया सावन झूम के ……..का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- सुखनन्दन राठौर जी-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ,अध्यक्षता- सूरज श्रीवास- संरक्षक -शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ ,विशेष अतिथि- विजय कुमार लहरे – विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़, हिरेन्द्र कुमार बेहार – बी.आर.सी. ब्लाक बम्हनीडीह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना- एस.वीणा पटेल दुर्ग, राजगीत- गीता देवी हिमधर कोरबा,स्वागत गीत- चमेली साहू जांजगीर के प्रस्तुति से हुई।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला साध अकादमी के जो 09 सदस्य राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए उन्हें अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।जिसमें रश्मि गुप्ता, दिनेश पाण्डेय, मुन्नालाल देवदास, लेखराम साहू, कमला वर्मा,जयप्रकाश साहू,जगन्नाथ देवांगन, धरम लहरे व रामनाथ कुलमित्र शामिल है ।
तत्पश्चात अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, महासचिव पवन सिंह, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, संगठन मंत्री जितेन्द्र रत्नाकर ने भी संस्था के विकास पर बात रखी।
अतिथियों ने भी अकादमी के कार्य का तारीफ करते हुए कहा कि ये हमेशा अच्छे कार्य करते रहे यही शुभकामनाए प्रदान किया।

    रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्वा श्रीवास्तव, कृति बख्शी, विक्रम सिंह, जनक सिन्हा, अरूण साहू, विनोद डडसेना, रश्मि रामेश्वर गुप्ता, हर्षा देवांगन, श्वेता सोनी  अर्चना साहू, ज्योति माला सिन्हा, युगेश्वरी साहू, सत्यपाल सूर्यवंशी, रशीदा बानो, बिन्दु लता राठौर, डाॅ.तुलेश्वरी धुरंधर, जमुना देवी गढ़ेवाल , जगन्नाथ प्रसाद देवांगन, मोहित कुमार शर्मा, कौशिल्या खुराना, सुधारानी शर्मा,लक्ष्मी करियारे ,विनोद कुमार सिंह ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम का संचालन-गीता देवी हिमधर व आभार प्रर्दशन विनोद कुमार सिंह ने किया।

*इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *