दुर्ग। छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ ने शासन द्वारा, तकनीकी संस्थाओं को 2 अगस्त से शर्तों के साथ आफलाइन मोड़ में खोलने के आदेश का स्वागत किया। एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण लगें लाकडाउन से इंजीनियरिंग, पोलीटेक्निक, आईटीआई एवं कौशल विकास केन्द्रों में क्लास रूम पढ़ाई बंद कर दी थी। सिर्फ आनलाइन कक्षाएं संचालित थी। दूर दराज में सही रूप से नेटवर्क नहीं होने एवं कई छात्रों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण से काफी दिक्कतें हुईं। इसके बावजूद हर संभव प्रयास कर छात्रों का अध्यापन जारी रहा। आज राज्य शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के द्वारा आदेश क्रमांक एफ 9 -50/ 2020/ कौ.श./ 42 के द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, आईटीआई तथा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में ऑफलाइन कक्षाएं दिनांक 2 अगस्त 2021 से निम्नलिखित शर्तों के साथ प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई। जिसका एसोसिएशन ने स्वागत किया।
1) सभी शासकीय एवं निजी पॉलिटेक्निक तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट कक्षाएं 2 अगस्त 2021 से ऑफलाइन मोड में प्रारंभ की जाए तथा अंडर ग्रेजुएट कक्षाएं 15 दिन के बाद चरणबद्ध रूप से प्रारंभ की जाए। 2) सभी आईटीआई में सभी कक्षाएं भौतिक रूप से 2 अगस्त 2021 से ऑफलाइन मोड में प्रारंभ की जाए। 3) सभी कौशल विकास की सभी कक्षाएं भौतिक रूप से 2 अगस्त 2021 से ऑफलाइन मोड में प्रारंभ की जाए। 4) यह कक्षाएं उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाए जिसमें कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिन तक 1% से कम हो। विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिवस के अंतर पर बुलाया जाए। अर्थात प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाई जाए। 5) किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी, खासी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए। 6) ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाती रहेगी। 7) किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया जाएगा। 8) सभी शिक्षण संस्थाओं के कमरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से की जाए।