भिलाईनगर। भिलाई निगम के उपायुक्त सुनील अग्रहरि को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, अब राजस्व, संपदा और संपत्तिकर विभाग की कमान सम्हालेगे,आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने यह आदेश जारी किया है।
तेज तर्रार छवि वाले उपायुक्त अग्रहरि को हाल ही में शहर को कब्जा मुक्त कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनके कार्य करने के तौर तरीके को देखते हुए अब आयुक्त ने राजस्व, संपदा और संपत्तिकर को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।गौरतलब है की जब अग्रहरी जोन 1के आयुक्त थे उस समय राजस्व बढ़ाने मे जोर शोर से कार्य किया था अवैध प्लॉटिंग पर भी खूब कार्रवाई की थी, कोरोना वैक्सीन के डोस को बढ़ाने की जिम्मेदारी का भी अच्छे से निर्वहन किये है लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति प्रेरित करने ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान चलाया था जिसकी प्रदेश भर में खूब सराहना हुई थी