पाटन–छग शासन के निर्देशानुसार गौठान को हरा भरा व छायादार बनाने के उद्देश्य से आज ग्राम उफ़रा के गौठान में पौधारोपण कियॉ गया।जिसमे नीम,करंज,कदम्ब,गुलमोहर,पेल्ट्राफ्राम,पीपल प्रजाति के पौधे रोपे गए।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच ढाल सिंह ठाकुर,ग्राम प्रमुख लोकेश्वर साहू,उपसरपंच गायत्री साहू,गौठान अध्यक्ष जय प्रकाश साहू,पंच नरेंद्र पटेल,गौठान सेवक प्रदीप ठाकुर,सचिव पुनीत हिरवानी,रोज़गार सहायक संजय सोनवानी,ओम प्रकाश साहू,न्यू सम्राट क्रिकेट टीम के भुखन ठाकुर शुभम निषाद हेमन यादव लखन चक्रधारी दीपक निषाद योगेश यदु तिलक साहू पूरे टीम ,मेट श्यामसुंदर निषाद,जनक यादव,पवन पटेल,महिला समूह से अन्नपूर्णा ठाकुर,ममता चंद्राकर,संतोषी ठाकुर,शकुन साहू,सेवती साहू,कौशल्या यादव,नारायणी यादव व ग्रामीणो ने मिलकर गौठान में पौधा रोपण किये।उपस्थित सभी ने कहा कि पौधों के पेड़ बनने से गौठान में पशुओं को लिए छांव मिलेगा एवं गांव का वातावरण भी शुद्ध होगा।पर्यावरण संरक्षण एवमं सुराजी गांव माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रमुख उद्देश्य है के लिए वृक्षारोपण अभियान छग शासन के मुख्य लक्ष्य है।जिसको पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है।