रानीतराई में इस सत्र से शुरू होगी महाविद्यालय अँचल वासियों में ख़ुशी की लहर…क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

रानितराई।जिला दुर्ग पाटन तहसील के ग्राम रानीतराई में महाविद्यालय की मांग दशकों पुरानी थी। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन भावना को स्वीकारते हुए महाविद्यालय की खोलने की घोषणा की थी इस सत्र से महाविद्यालय का रानीतराई में शुभारंभ होगा। अंचल वासियों तथा छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है छात्र छात्राएं को दूरी की वजह से कठिनाई का सामना करना पड़ता था अब छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस महत्वाकांक्षी बड़ी सौग़ात पर समस्त अँचल वासियों की ओर से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी जनपद सभापति रमन सिंह टिकरिहा जामगांव ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर जामगांव ब्लॉक कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम, पाटन महाविद्यालय महोदय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युगल किशोर आडिल, NSUI सलाहकार बाबा चंद्राकर ने, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर निर्मलकर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रशेखर देवांगन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत बघेल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भविष्य जैन, पाटन विधानसभा एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक साहू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डिकेश साहू, एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष छात्र नेता आयुष टिकरिहा एनएसयूआई जामगांव आर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पाटन महाविद्यालय प्रभारी सौरभ वर्मा, जामगांव आर महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवमं विशेष रूप से कल ही एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री का ओएसडी आशीष वर्मा अवगत कराने पर तत्काल मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वर्मा ने संज्ञान लेते हुए रानीतराई में कॉलेज को इसी साल प्रारंभ कराने के लिए तत्काल आज ही उच्च शिक्षा विभाग से अधिकारियों से चर्चा करके, रानीतराई क्षेत्र को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा को अमल में लाकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सोंच के अनुरूप आशीष वर्मा ने तत्काल विभाग से पदों की स्वीकृति करवाकर रानीतराई क्षेत्र में महाविद्यालय की संकल्पना को पूर्ण करके क्षेत्र के सभी समाजिक वर्गों, व स्थानीय ग्रामीण युवाओं को सौगात दिया है, क्योंकि पहले जो परिवार के बच्चें जो कि पैसों की कमी एवं महाविद्यालय के दूर होने से पढ़ाई से कालेज स्तर के पढ़ाई कर पाने में वंचित हो रहे थे, अब उनको उनको विशेष सुविधाएं मिलेंगी।

इसके लिए विशेष रूप से क्षेत्र के स्थानीय जिला पंचायत सदस्य व दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने एवं कांग्रेस नेता जनपद सभापति रमन टिकरिहा, जनपद सभापति दिनेश साहू ने ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित जनप्रतिनिधियों ने एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने, क्षेत्र के युवा कांग्रेस के साथियों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल , व उनके ओएसडी आशीष वर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *