दुर्ग. जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज कांग्रेस सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने अनेक घोषणाएं कर प्रदेश की जनता को नई सौगात दी है। उपाध्यक्ष अशोक साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बजट की शुरुआत “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया:” के श्लोक के साथ किया. मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्तुत बजट की शुरुआत के श्लोक से ही हमें पता चल जाता है कि यह बजट प्रदेशवासियों के सर्वांगीण एवं चहुमुखी विकास के लिए समर्पित बजट है. यह बजट प्रदेशवासियों के विश्वास का बजट है. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए बजट प्रस्तुत किया है.
जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान भाइयों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से समर्थन मूल्य के अंतर की राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। युवा प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शिक्षकों को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री जी ने 1 जुलाई 2020 से शिक्षाकर्मीयों का संविलियन करने की घोषणा की है। भगवान राम वन पथ गमन के लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए 27 जिलों में गढ़कलेवा के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। नल-जल योजना के लिए 225 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। विद्युतीकरण योजना के तहत उजाला फैलाने के लिए 135 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में 5 लाख तक का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने बजट में अनेक कल्याणकारी योजनाओं एवं घोषणाओं को रखा है।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की स्वप्न को साकार करने वाली इस ऐतिहासिक बजट के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं पूरे प्रदेशवासियों को बधाई दिया।
?? *अशोक साहू* ??
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग